विज्ञान के लाभ हानि:-Vigyan ke labh hani


 विज्ञान के लाभ हानि:-Vigyan ke labh hani

आज विज्ञान ने सिद्ध कर दिया है कि संपूर्ण संसार में उसी का साम्राज्य है आज हर क्षेत्र में विज्ञान का बोलबाला है विज्ञान ने स्वर्ग की सुंदर कल्पना को इस पृथ्वी पर साकार करने में कसर नहीं छोड़ी है यह विज्ञान का ही चमत्कार है कि गर्मी में सर्दी एवं सर्दी में गर्मी का आनंद लिया जा सकता है वैज्ञानिक उपकरणों ने थल जल तथा वायु पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है विज्ञान के आविष्कार रॉकेट विमानों तथा जलयानों ने समय को बांध दिया है उसके अविष्कारों ने समुद्र का वक्षस्थल चीर दिया है पृथ्वी के अंदर छिपी धातुओं को खोज निकाला है विज्ञान पहाड़ों को तोड़कर मार्ग बना सकता है नदियों के प्रवाह की गति को रोक सकता है तथा समुद्रों को लांग सकता है चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान की उपलब्धियां अत्यंत महत्वपूर्ण तथा विस्मित कर देने वाली है हृदय प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा स्कैनिंग एक्सरे आदि इस बात के प्रमाण हैं कि अनेक असाध्य रोगों पर विज्ञान ने विजय प्राप्त कर ली है कृषि के क्षेत्र में नए नए अविष्कारों अनुसंधान उसे आज का किसान केवल प्रकृति की कृपा पर निर्भर नहीं रहा है आज अनेक घरेलू उपकरणों से घंटो का काम मिनटों में निपटाया जा सकता है विद्युत के अविष्कार ने मनुष्य के जीवन क्रम को ही बदल डाला है

आज हम विश्व के सभी कोने में बैठे अपने मित्र या संबंधी से ऐसे बात कर सकते हैं मानो वह बगल के कमरे में बैठा हो दूरदर्शन के अविष्कार से विश्व में घटित किसी भी घटना की सचित्र झांकी हम तक पहुंच जाती है टेलीफोन तार टेलीप्रिंटर है कंप्यूटर जैसी उपलब्धियां विज्ञान की गौरवशाली उपलब्धियों की साक्षी है आज का विज्ञान तो अलादीन का चिराग है जो सेवक की तरह अपने स्वामी मनुष्य की सभी सुख सुविधाएं जुटाने के लिए हरदम तैयार रहता है

आज का मानव दूसरे ग्रहों तक भी पहुंच गया है चंद्रमा पर उसके कदम पढ़ चुके हैं तथा वह अन्य ग्रहों पर उतरने को तैयार है मंगल ग्रह पर मनुष्य ने बस्तियां बसाने का स्वप्न विज्ञान रुपए उपकरण से ही देखना प्रारंभ किया है मनोरंजन के क्षेत्र में विज्ञान के चमत्कारों ने आश्चर्यचकित कर दिया है टीवी वीडियो आदि ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है विज्ञान मानव के लिए यदि वरदान है तो अभिशाप भी है आज के विज्ञान ने भी शर्तों उपकरणों का अस्त्र शस्त्रों के निर्माण से यह सिद्ध कर दिया है कि वरदान कहा जाने वाला विज्ञान यदि गलत ढंग से उपयोग किए जाएं तो अभिशाप भी बन सकता है परमाणु शक्ति प्रक्षेपास्त्र ओ तथा अन्य अस्त्र शस्त्रों का निर्माण करके विज्ञान ने समूची मानवता के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है हिरोशिमा एवं नागासाकी पर हुए परमाणु विस्फोट ने यह सिद्ध कर दिया है कि आज के विज्ञान में भीषण विध्वंस कारी शक्ति भी है विज्ञान के भी सांसद शास्त्रों की होड़ के कारण ही आज विश्व शांति के लिए भयंकर खतरा खड़ा हो गया तथा रीना शत्रुता कटुता एवं वैमनस्य की भावना बढ़ रही है

विज्ञान एक आज्ञाकारी सेवक तथा निरंकुश शासक है आज के वैज्ञानिकों का कर्तव्य है कि उन्हें विज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के कार्यों म ही करना चाहिए यदि विज्ञान का सही ढंग से उपयोग किया जाए तो यह वरदान सिद्ध होगा

Rajiv Kamal. Com

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योग: स्वास्थ्य और उपचार

4K Laptop

कैलाश पर्वत और रहस्य