Palamu Kile Ki Kahani

Palamu Kile ki Kahani पलामू प्रमंडल में न सिर्फ कुदरत की खूबसूरती का नजारा है बल्कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कई स्थान भी है जिसमें वेत्तला का पलामू किला है राजा मेदनी राय की छवि प्रजा प्रिय राजा की थी जनता की बेहतरीन के लिए उन्होंने कई कार्य किए थे कई लोकप्रिय राजा आज भी चर्चा में है राजा मेदनी राय का ऐतिहासिक किला भी पलामू प्रमंडल के बेतला में ही स्थित है पलामू प्रमंडल के पर्यटन स्थलों की श्रृंखला में आज चर्चा पलामू किले के बारे में है ताकि लोग बेहतर तरीके से इसे समझ सके निश्चित तौर पर जो लोग पलामू प्रमंडल में हैं उन्हें इस किले को अवश्य देखना चाहिए क्योंकि पलामू प्रमंडल में रहकर इस किले को ना देखना और इसमें ना जानना उचित नहीं होगा पर्यटन स्थल के चर्चा की तीसरी कड़ी में आज जानिए पुराने की पलामू किला के बारे में पलामू की गौरवशाली इतिहास का साक्षी है पलामू किला घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच कल कल बातें औरंगा नदी के किनारे स्थित है पलामू किला वैसे तो पलामू किला दो हिस्सों में है पहला हिस्सा है पुराना किला इसकी भव्यता देखते ही बनती है बताया जाता है कि पलामू के प्रसिद्ध शेरो...