संदेश

किचन टिप्स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाभदायक किचन टिप्स- Labhadayak kitchen tips

चित्र
 लाभदायक किचन टिप्स- Labhadayak kitchen tips  1- गुड़ की चाशनी बनाते समय अगर कड़ाही में थोड़ा सा घी या तेल लगा देंगे तो चासनी कड़ाही में नहीं चिपकेगी 2- गुलाब जामुन को एकदम सॉफ्ट और अंदर से रसीला जालीदार बनाने के लिए खोवा में थोड़ा सा पनीर डालकर मिलाएं गुलाब जामुन एकदम रसीले मुलायम और स्वादिष्ट बनेंगे 3- केले का गुच्छा लटका कर रखने से केला 5 से  6 दिनों तक खराब नहीं होगा 4- अगर फ्रिज में से बदबू आ रही है तो एक कटोरी में लकड़ी का कोयला भरकर फ्रिज में रखें इससे फ्रिज में से बदबू गायब हो जाएगी 5- हरी मिर्च की डंडी तोड़कर फ्रिज में रखने से हरी मिर्च अधिक से अधिक समय तक ताजी बनी रहती है 6- प्याज फ्राई करते समय एक चुटकी चीनी डालें इससे प्याज जल्दी वह कुरकुरा भूनेगा 7- यदि दूध की मलाई में एक चम्मच चीनी डालकर फेटा जाए तो मक्खन ज्यादा मात्रा में निकलता है 8- आम के अचार को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए उसे बीच-बीच में धूप दिखाते रहे और अचार को किसी सूखे जगह पर ही रखें और जब आपको अचार खाने का मन हो तो सूखे सा चम्मच से थोड़ा सा निकाल कर अलग कर ले बार-बार अचार में हाथ ना लगाएं तभी अचार आपका लंबे सम