RAMREKHA DHAM SIMADEGA

RAMREKHA DHAM SIMADEGA रामरेखा धाम एक बहुत ही पवित्र स्थान है जो कि सिमडेगा मुख्यालय से तकरीबन 26 किलोमीटर दूर है लोगों का कहना है कि 14 साल के वनवास की अवधि में भगवान श्री राम और माता सीता और लक्ष्मण ने इस जगह का भ्रमण किया था और कुछ समय के लिए यहां रहे थे अग्निकुंड चरण पादुका सीता चूल्हा गुप्त गंगा आदि जैसे कुछ पुरातात्विक संरचनाओं का यहां पता चलता है वनवास की अवधि के दौरान उन्होंने इस मार्ग का अनुसरण किया था लोगों ने भगवान राम माता सीता लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ भगवान शिव के मंदिरों को देखने के लिए भी रामरेखा धाम जाते हैं जो कि झुके हुए गुफा में स्थित है कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल से यहां बहुत ही भव्य मेले का आयोजन किया जाता है विभिन्न राज्यों और सभी समुदाय के लोग यहां आते हैं अपनी खुशी के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं रामरेखा धाम एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां पौराणिक चीजें मौजूद हैं रामरेखा धाम में ऐसे कई सबूत है जिससे यहां पुरातात्विक संरचनाओं का पता चलता है यहां पर सीता चूल्हा गुप्त गंगा और भगवान के चरण पादुका का निशान आज भी ...