संदेश

विज्ञान के लाभ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विज्ञान के लाभ हानि:-Vigyan ke labh hani

चित्र
 विज्ञान के लाभ हानि:-Vigyan ke labh hani आज विज्ञान ने सिद्ध कर दिया है कि संपूर्ण संसार में उसी का साम्राज्य है आज हर क्षेत्र में विज्ञान का बोलबाला है विज्ञान ने स्वर्ग की सुंदर कल्पना को इस पृथ्वी पर साकार करने में कसर नहीं छोड़ी है यह विज्ञान का ही चमत्कार है कि गर्मी में सर्दी एवं सर्दी में गर्मी का आनंद लिया जा सकता है वैज्ञानिक उपकरणों ने थल जल तथा वायु पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है विज्ञान के आविष्कार रॉकेट विमानों तथा जलयानों ने समय को बांध दिया है उसके अविष्कारों ने समुद्र का वक्षस्थल चीर दिया है पृथ्वी के अंदर छिपी धातुओं को खोज निकाला है विज्ञान पहाड़ों को तोड़कर मार्ग बना सकता है नदियों के प्रवाह की गति को रोक सकता है तथा समुद्रों को लांग सकता है चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान की उपलब्धियां अत्यंत महत्वपूर्ण तथा विस्मित कर देने वाली है हृदय प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा स्कैनिंग एक्सरे आदि इस बात के प्रमाण हैं कि अनेक असाध्य रोगों पर विज्ञान ने विजय प्राप्त कर ली है कृषि के क्षेत्र में नए नए अविष्कारों अनुसंधान उसे आज का किसान केवल प्रकृति की कृपा पर निर्भर नहीं रहा है आज अ