संदेश

Rajarappa mandir लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajarappa Mandir

चित्र
        Rajarappa Mandir झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर मां छिन्नमस्तिका का भव्य मंदिर है रजरप्पा के भैरवी भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिका का मंदिर एक आस्था की धरोहर है असम के कामाख्या मंदिर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां छिन्नमस्तिका मंदिर काफी लोकप्रिय है मंदिर के निर्माण काल के बारे में पुरातात्विक विशेषज्ञों मैं मतभेद है किसी के अनुसार मंदिर का निर्माण के हजार वर्ष पहले हुआ था तो कोई इसे महाभारत कालका मानता है यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है मां छिन्नमस्तिका के मंदिर के अंदर स्थित शिलाखंड में मां की तीन आंखें हैं बाया पाव आगे की ओर बढ़ाएं हुए वह कमल पुष्प पर खड़ी है पांव के नीचे विपरीत रति मुद्रा में कामदेव और रति चयन अवस्था में है मां छिन्नमस्तिका के गले का सांप का माला तथा मुंडमाला से सुशोभित है विक्रय और खुले केस जीभ बाहर आभूषणों से सुसज्जित मां नग्न अवस्था में दिव्य रूप में हैं दाएं हाथ में तलवार तथा बाएं हाथ में अपना कटा मस्तक है इनके अगल-बगल डाकिनी और साकनी खड़ी हैं ज