Sengol ki kahani
Sengol ki kahani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नए सांसद भवन का उद्घाटन करेंगे इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु के विद्वान संगोल सौंपेंगे जिसे प्रधानमंत्री ने संसद भवन के अंदर स्पीकर की सीट के पास स्थापित करेंगे इस संगोल का इतिहास देश की आजादी से जुड़ा है 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तो संगोल को पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था
वजन 800 ग्राम ऊंचाई 5 फीट और शीर्ष पर नंदी विराजमान हैं
ऐतिहासिक राजदंड यानी सैंगोल एक तमिल शब्द समय से आया है जिसका अर्थ धार्मिकता है इसका वजन 800 ग्राम है और इस पर सोना चढ़ाया गया है इसकी ऊंचाई 5 फीट है और इसके ऊपर भगवान शिव की नंदी विराजमान है जो न्याय का प्रतीक है
आजादी के वक्त नेहरू को सौंपा गया था
15 अगस्त 1947 को जब अंग्रेजों ने अपनी सत्ता हस्तांतरित की तो सैंगोल को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था इसके अस्तित्व में आने की कहानी भी दिलचस्प है ब्रिटिश भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने पंडित नेहरू से पूछा कि जब देश को अंग्रेजों से आजादी मिलेगी तो इसके लिए क्या चीज दिया जाए जो हमेशा याद किया जाए नेहरू ने भारत के अंतिम गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी से सलाह ली रिपोर्ट के मुताबिक राजगोपालाचारी ने नेहरू को सेंगोल के बारे में बताया था उन्होंने कहा कि तमिल परंपरा के अनुसार जब राजा गद्दी संभालता है तो सर्वोच्च पुजारी ने राजा को राजदंड सोपता है यह परंपरा चोलो के शासन काल से चली आ रही है और राजदंड सत्ता के हस्तांतरण को चिन्हित करने के लिए एकदम सही होगा
आखिरकार 14 अगस्त 1947 को आजादी मिलने से 15 मिनट पहले सैंगोल को पहले पीएम नेहरू को सौंपा गया
प्रयागराज के संग नाले में मिला सेंगोल
सत्ता बदलने के बाद सैंगोल को इलाहाबाद के आनंद भवन में रखा गया या नेहरू का घर था 60 के दशक में आनंद भवन को संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया 1978 में कांचीपुरम मठ प्रमुख ने सैंगोल और उसके आसपास की पूरी घटना पर एक किताब लिखी करीब डेढ़ साल पहले पीएम मोदी को सैंगोल और इतिहास में इसके महत्व के बारे में बताया गया तब तक कोई नहीं जानता था कि सैंगोल कहां रखा गया है इसकी पड़ताल कराई गई संग्रहालय से लेकर महलों तक हर जगह तलाशी ली गई सैंगोल को खोजने में तीन से चार महीने लग गए ऐतिहासिक राजदंड की तलाश तब खत्म हुई जब इलाहाबाद संग्रहालय ने सरकार से संपर्क किया और उसके पास होने की जानकारी दी
!!RajivKamal. Com!!
बहुत अच्छा हॆ
जवाब देंहटाएं