RajivKamal kahaniya Patile ki mrityu:- पतीले की मृत्यु
पतीले की मृत्यु:-Patile ki mrityu
अकबर के राज्य में एक बर्तनों का व्यापारी था वह बहुत ही बेईमान था बादशाह उसकी शिकायतें सुनकर परेशान हो चुके थे बादशाह ने बीरबल से कहा कि तुम शीघ्र पता लगाओ कि वास्तव में या व्यापारी ठगी कर रहा है मामले की छानबीन करने पर बीरबल को पता चला कि वह व्यापारी वास्तव में बेईमान है बीरबल ने उसे सबक सिखाने का निश्चय कर लिया एक दिन बीरबल व्यापारी के पास गया और 3 दिन के लिए दो पतीले किराए पर ले आया जब बीरबल पतीले लौटाने गया तो एक छोटा पतीला और अपने साथ ले गया तीनों पतीले व्यापारी को देते हुए कहने लगा जनाब तुम्हारे दोनों पतीले ने एक छोटे पतीले को जन्म दिया है इसलिए तुम्हारा है आप इसे भी रख लीजिए व्यापारी लालची था उसने खुश होकर तीनों पतीले रख लिए
कुछ दिन बाद व्यापारी के पास जाकर बीरबल एक बड़ा पतीला किराए पर ले आया बीरबल दो दिनों बाद व्यापारी के पास खाली हाथ चला गया बीरबल को खाली हाथ देखकर व्यापारी बोला पतीला कहां है जनाब आप के पतीले की मृत्यु हो गई बीरबल ने कहा क्या कह रहे हो पतीले भी कभी मरता है व्यापारी बोला बड़े ही शांत स्वभाव से बीरबल बोला जब बड़ा पतीला छोटे पतीले को पैदा कर सकता है तो वह पतीला मर क्यों नहीं सकता व्यापारी बीरबल की सारी बात समझ गया और उसने वादा किया कि भविष्य में वह कभी बेईमानी नहीं करेगा इसके बाद व्यापारी ने बेईमानी करना छोड़ दिया अब बादशाह के पास व्यापारी की शिकायतें आनी भी बंद हो गई एक बार फिर बादशाह ने बीरबल की चतुराई और बुद्धिमानी की बहुत प्रशंसा की
Rajivkamal. Com
Good kahani
जवाब देंहटाएं