प्रिंसेज फूल कुमारी की कहानी-Princess Phul kumari ki kahani


 प्रिंसेज फूल कमारी की कहानी:- Princess Phul Kumari ki kahani

एक बहुत ही प्यारे प्रदेश के राजा की एक प्यारी सी बेटी थी उनकी बेटी पर ईश्वर की विशेष कृपा थी जब भी हंसती थी तो पूरा आसमान फूल पौधे चिड़िया सभी मुस्कुराने लगते थे उसकी खिलखिला हट से पूरे नगर में रौनक बनी रहती थी जब भी वह उदास होती थी तो चारों तरफ मायूसी छा जाती थी एक दिन वह किसी बात को लेकर बहुत दुखी थी और वह ऐसे ही दुखी रहने लगी जिसके कारण चारों तरफ मायूसी छा गई राजा बहुत परेशान और दुखी हो गए कि अब उनकी बेटी को कैसे हटाया जाए उन्होंने बहुत प्रयास किया कि उनकी बेटी खुश हो जाए पर ऐसा वह कर ना सके तब उन्होंने पूरे नगर में यह ऐलान कर दिया कि जो भी उनकी पुत्री को हंसाने में कामयाब होगा उससे वह अपनी पुत्री की शादी करा देंगे यह घोषणा सुनकर बहुत सारे लोगों ने कोशिश की पर कोई भी राजकुमारी को हंसाना सका जब राजा मायूस हो गए तभी उनके दरवाजे पर एक अजीब सा इंसान आया जिसने बहुत ही अजीबोगरीब पुलिया बना रखा था और वह बकरे पर बैठकर आया था जिसे देखकर सभी लोग हंसने लगे उसने कहा कि वह राजकुमारी को जरूर हस आएगा राजा ने उसकी बात मान ले सभा लगाई गई जब हुआ इंसान अपने बकरे से उठा तो उसकी टोपी नीचे गिर गई जिसे देखकर सभी लोग हंस पड़े जब वह अपनी टोपी उठाने गया तो उसकी दाढी निकल गई जब वह अपनी गाड़ी उठाने गया तो अचानक से उसका बड़ा सा पेट नीचे गिर पड़ा जिसे देखकर राजकुमारी खूब खिलखिला कर हंस पड़ी उसके हंसते ही पूरा नगर मुस्कुराने लगा सभी पेड़ पौधे फूल पत्तियां जानवर सभी चौक में लगे चारों तरफ खुशनुमा माहौल बन गया और हर तरफ सिर्फ खुशियां ही खुशियां हो गई जिसे देखकर राजा भी बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने उस इंसान का परिचय पूछा उस इंसान का परिचय जानकर वह बहुत प्रसन्न हुए क्योंकि वह पड़ोसी राज्य का राजकुमार था राजा ने उस राजकुमार से खुशी-खुशी अपने वादे के मुताबिक राजकुमारी की शादी करा दी

Rajiv Kamal. Com

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mango Pickle Recipe

4K Laptop

योग: स्वास्थ्य और उपचार