राजकुमारी का तोता


जब राजकुमारी को वह तोता मिल गया था जो कि उसे बहुत पसंद था वह हमेशा उसे अपने पास ही रखती थी वह तोता राजकुमारी के साथ मेरा कर उनकी भाषा को समझ गया था वह तो था उनकी भाषा को बोलता था राजा को भी वह तोता बहुत पसंद आ रहा था 1 दिन की बात है वह राजकुमारी शिकार पर जाती है मगर जब बहुत समय हो जाता है वह वापस नहीं आती है राजा को बहुत चिंता होती है मगर कुछ समय बाद वह तोता आता है वह राजा के पास उड़ता है उन्हें कहता है की राजकुमारी खतरे में हैं यह सुनकर राजा सेनापति के साथ में जाता है वह तोता उस जगह पर ले गया था जिस जगह पर आदिवासी रहते हैं उन्होंने राजकुमारी को पकड़ लिया था जब उन्हें पता चला कि राजा आए हैं उन्हें बहुत डर लगता है क्योंकि वह समझ नहीं पाए थे कि राजा यहां पर कैसे आ सकते हैं मगर यह सब कुछ उस तोते की वजह से हुआ था उसने राजकुमारी को बचा लिया था राजकुमारी अब वापस आ गई थी राजकुमारी अपने पिता से कहती है आज इस तोते ने मुझे बचाया है राजा कहते हैं कि तुम सही कह रही हो अगर यह तोता हमें उस जगह पर ना लेकर जाता तो हमें कभी पता नहीं चलता कि आप किस जगह पर हैं राजकुमारी कहती है अगर हम पंखे की देखभाल रखते हैं तो हम उससे भी मदद मिलती है आज तोते ने मेरी बहुत मदद की है उसने मुझे बचाया है इसलिए कहते हैं कि आपको भी पंछी की मदद करनी चाहिए

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Pav Bhaji Recipe

Face powder

Nilambar Pitambar Ki Amar Kahani